सुकमा : दो इनामी महिला समेत पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा, 28 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावति सुकमा जिले में पूना नर्कोम-नई सुबह, नई शुरूआत अभियान चलाई जा रही है। इस अभियान से प्रभावित होकर रविवार को पांच नक्सलियों ने नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में आत्मसमर्पण किया है।
सुकमा पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में पूना नर्कोम-नई सुबह, नई शुरूआत अभियान चलाई जा रही है। इसी कड़ी में 5 नक्सलियों ने सीआरपीएफ और उच्च पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में माड़वी आयते (सिंघनमडग़ु आरपीसी अंतर्गत सीएनएम अध्यक्ष, ईनामी 01 लाख रुपये) , वेट्टी लाली (अरलमपल्ली पंचायत सीएनएम अध्यक्षा, ईनामी 01 लाख) , मडक़म भीमा (पालाचलमा आरपीसी अंतर्गत मिलिशिया सदस्य), पदाम कमलेश (कोंटा एरिया कमेटी अंतर्गत जनताना सरकार स्कूल अध्यक्ष) और सोड़ी मासा (साकलेर आरपीसी मेडिकल टीम अध्यक्ष) शामिल हैं। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।