बीजापुर : नक्सलियों द्वारा लगाये गये 5 किग्रा का आईईडी बरामद

बीजापुर : नक्सलियों द्वारा लगाये गये 5 किग्रा का आईईडी बरामद
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : नक्सलियों द्वारा लगाये गये 5 किग्रा का आईईडी बरामद


बीजापुर, 22 दिसंबर(हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना भैरमगढ़ से डीआरजी एवं बीडीएस बीजापुर की टीम आसूचना पर आज शुक्रवार सुबह ग्राम बेलचर में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से पगडण्डी रास्ते पर लगाये गये 05 किग्रा का आईईडी बरामद कर मौके पर ही सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया है। विदित हो कि नक्सली प्रतिरोध सप्ताह मना रहे हैं, जिसमें नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है, वहीं दूसरी ओर जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी बरामद कर उनके नापाक मंसूबों को विफल कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

---------

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story