नक्सलियों द्वारा लगाये गये पांच किलो का आईईडी बरामद
कांकेर/जगदलपुर, 05 दिसंबर(हि.स.)। जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत गुमझीर गांव के पास जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए 05 किलो वजनी आईईडी बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने आमाबेड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग में गुमझीर गांव के पास सड़क में वजनी आईईडी जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाकर रखा था। जिसे डीआरजी के जवानों ने बरामद कर मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।