जगदलपुर : 21 हजार नगद के साथ पांच जुआरी गिरफ्तार

जगदलपुर : 21 हजार नगद के साथ पांच जुआरी गिरफ्तार
जगदलपुर : 21 हजार नगद के साथ पांच जुआरी गिरफ्तार


जगदलपुर, 20 नवम्बर (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शहर के हाता ग्राउण्ड के बाजू में कुछ जुआरी ताश के पत्तों पर रुपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर सोमवार को कार्रवाई हेतु पुलिस की टीम द्वारा रेड कार्रवाई किया गया। रेड कार्रवाई के दौरान मौके पर पांच जुआरी अरूण कुमार चौबे, बुधेश्वर ठाकुर, धर्मेन्द्र कुमार झाली, बाल मुकुंद रथ व हरीश कुमार पाठक जिनके पास से 610 रुपये एवं फड़ से 21 हजार रुपये, व ताश के पत्ते बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्व धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर कार्रवाई किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story