भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या में शामिल चार नक्सली गिरफ्तार
नारायणपुर, 11 दिसंबर(हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर के ग्राम कौशलनार में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 04 नवंबर को भाजपा के जिला अध्यक्ष रतन दुबे की अज्ञात नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया था। इस हत्या में शामिल 04 नक्सलियों पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चारों आरोपितों को आज सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार सभी 04 नक्सली संमलू कोर्राम निवासी हितुलवाड़ , शंकर कश्यप निवासी गुमटेर , लखमा कोर्राम निवासी गुदाड़ी एवं धनसिंग कोर्राम निवासी बड़ेनहोड़ पारा कोंगेरा कौशलनार बाजार में भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या मे शामिल थे। इसके अलावा नक्सली समलू कोर्राम और शंकर कश्यप ने से पूछताछ में 07 अप्रेल 2023 एवं 09 अप्रेल 2023 को पेरमापाल एवं बाहकेर के मध्य आम-जनता एवं सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के नियत से आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया है। उक्त घटनाओं पर थाना छोटेडोंगर में पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्व किया गया था। नक्सली लखमा कोर्राम ने 20 मार्च 2023 को धनोरा और ओरछा के मध्य मुख्य मार्ग में पत्थर एवं लकड़ी को रखकर मार्ग अवरूद्व करने की घटना में शामिल होना स्वीकार किया है। जिस पर थाना ओरछा में अपराध पंजीबद्व किया गया था। नक्सली धनिसिंग कोर्राम ने 04 नवंबर 2023 को ग्राम कौशलनार साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों के साथ मिलकर रतन दुबे की हत्या की वारदात में शामिल होना स्वीकार किया है।
फिलहाल पुलिस ने भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या एवं अन्य मामलों में नक्सली समलू कोर्राम एवं शंकर कश्यप को थाना छोटेडोंगर एवं नक्सली लखमा कोर्राम को थाना ओरछा के अपराध एवं नक्सली धनसिंग कोर्राम को थाना झारा के अपराधिक प्रकरण में न्यायिक रिमांड पर आज सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।