दंतेवाड़ा : नक्सलियों द्वारा लगाये गये 10 किलो के चार आईईडी बरामद

दंतेवाड़ा : नक्सलियों द्वारा लगाये गये 10 किलो के चार आईईडी बरामद
WhatsApp Channel Join Now
दंतेवाड़ा : नक्सलियों द्वारा लगाये गये 10 किलो के चार आईईडी बरामद


दंतेवाड़ा, 22 नवंबर (हि.स.)। जिले के लोहा गांव पहाड़ी धोबी घाट के 11 सी माइनिंग के पास नक्सलियों द्वारा लगाये गये चार सीरियल कमांड आईईडी को दंतेवाड़ा बीडीएस और सीआईएसएफ किरंदुल की टीम सुरक्षित तरीके से बरामद कर मौके पर ही निष्क्रिय कर एक बार फिर से नक्सलियों के बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही नाकामयाब कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में चलाये जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत आज बुधवार सुबह सीआईएसएफ के जवान इलाके में गश्त के लिए निकली थी। इसी दौरान धोबी घाट के 11 सी माइनिंग जाने वाले तिराहा के आगे लोहा गांव जाने वाले रास्ते में सीआईएसएफ के जवानों को वायर जमीन से उपर निकला दिखाई दिया। पहाड़ी पर नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से चार सीरियल आईईडी लगा रखा था। इस पर सीआईएसएफ एवं बीडीएस दंतेवाड़ा की टीम के द्वारा मौके से पांच किलो का एक, दो किलो के दो और एक किलो का एक कुल 10 किलो का कमांड आईईडी बरामद कर मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story