जगदलपुर : 2260 रुपये नगद व ताश के पत्ते के साथ चार जुआड़ी गिरफ्तार

जगदलपुर : 2260 रुपये नगद व ताश के पत्ते के साथ चार जुआड़ी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : 2260 रुपये नगद व ताश के पत्ते के साथ चार जुआड़ी गिरफ्तार


जगदलपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली पुलिस ने 2260 रुपये नगद और ताश के पत्ते के साथ चार जुआड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के सनसिटी अटल आवास लालबाग में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तों पर रुपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई हेतु आज रविवार को पुलिस की टीम गठित कर रेड कार्रवाई किया गया। रेड कार्रवाई के दौरान मौके से चार जुआड़ी समीर सेन्द्रे, राकेश दास, अविनाश श्राफ, करनदास को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये। जिनके पास एवं फड़ से 2260 रुपये नगद व ताश के पत्ते बरामद किया गया। उक्त आरोपितों के विरुद्व धारा 03 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story