जगदलपुर : छोटे देवड़ा के जंगल से चार जुआरी गिरफ्तार
जगदलपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। जिले के बकावंड थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम छोटे देवड़ा के जंगल में कुछ जुआरी ताश के पत्तो पर रुपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस की टीम द्वारा सोमवार को रेड कार्रवाई के दौरान मौके पर चार जुआरी लालमन उर्फ पिंटू गोयल, राहुल सोनवानी, कपूर कश्यप व सोनधर भारती सभी निवासी छोटे देवड़ा, जिनके कब्जे से नगद 1800 रुपये, ताश के पत्ते, एक प्लास्टिक की चटाई, एवं एक चार्जिंग लैंप बरामद किया गया। उक्त आरोपितों के विरुद्व धारा 3(2) छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।