जगदलपुर : 34.800 किलो गांजा के साथ 04 आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले के थाना बस्तर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चार व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राम देउरगांव चौक पर उड़ीसा से रायपुर जाने के लिए आने वाले हैं। सूचना पर बुधवार सुबह पुलिस की हमराह स्टाॅफ के साथ देउरगांव चौक पहुंचकर आरोपित धर्मेंद्र साहनी, रवि कुमार साहनी, मनीष कुमार चौधरी व संजय साहनी की तलाशी लेने पर आरोपित के कब्जे से कुल 34.800 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ है। बरामद अवैध गांजा को जब्त कर आरोपिताें का कृत्य अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर कार्रवाई उपरांत आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।