बीजापुर : छसबल 4/ई कंपनी में पदस्थ जवान की हत्या में शामिल तीन नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर : छसबल 4/ई कंपनी में पदस्थ जवान की हत्या में शामिल तीन नक्सली गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now


बीजापुर : छसबल 4/ई कंपनी में पदस्थ जवान की हत्या में शामिल तीन नक्सली गिरफ्तार


बीजापुर, 25 फरवरी (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना जांगल से डीआरजी कुटरू, छसबल 4/ई कैम्प दरभा एवं केरिपु जांगला 80/ई की संयुक्त टीम नक्सलियों के आसूचना पर आज रविवार को बेंचरम, जैगुर की ओर निकली थी। इस दौरान जवान की हत्या में शामिल तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस पार्टी द्वारा ग्राम बेंचरम से थाना जांगला क्षेत्र अंतर्गत दरभा छसबल 4/ई कंपनी में पदस्थ कंपनी कमांडर तिजउ राम भुआर्य की 18 फरवरी को नक्सलियों के द्वारा कुल्हाड़ी से हमला कर बलिदान करने की वारदात में शामिल तीन नक्सलियों आयतू कलमू (बेंचरम जनताना सरकार अध्यक्ष) पिता लखमू कलमू निवासी बेंचरम, रामलू मिच्चा (पिण्डुमपाल जनताना सरकार अध्यक्ष) पिता बुदरू मिच्चा निवासी पिण्डूमपाल पटेलपारा एवं सुक्कु कुड़ियम (पिण्डुमपाल जनताना सरकार उपाध्यक्ष) पिता मासा कुड़ियम निवासी पिण्डुमपाल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से मेमोरण्डम कथन के आधार पर समक्ष गवाहों के बरामद कराये जाने पर दो छुरी एवं एक कुल्हाड़ी बरामद किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध थाना जांगला में कार्रवाई उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story