दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
WhatsApp Channel Join Now
दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


दंतेवाड़ा, 24 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आईये) के तहत 3 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। तीनों नक्सली आज शुक्रवार को डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया है।

दंतेवाड़ा पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय तीन नक्सलियों जिसमें नीलावाया पंचायत जनताना सरकार सदस्य/मेडिकल कमाण्डर हांदा मण्डावी, बुरगुम पंचायत मिलिशिया सदस्य शशी मड़काम, बुरगुम पंचायत सीएनएम सदस्य बण्डी पोड़ियाम निवासी बुरगुम पेरमापारा ने आज शुक्रवार को डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय करवाया जायेगा। लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा जिले में अब तक 180 ईनामी माओवादी सहित कुल 805 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story