नारायणपुर : कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
नारायणपुर, 15 मई (हि.स.)। कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मार कर हत्या करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने दुर्ग से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए नारायणपुर जिले के लिए रवाना किया है।
जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बखरूपारा में सोमवार देर रात ब्लाॅक कांग्रेस उपाध्यक्ष विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात हत्या के आरोपित मौके से फरार हो गये थे। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेसी नेता विक्रम बैसा की गोली मारकर हत्या करने वाले फरार तीन आरोपितों को दुर्ग जिले के भिलाई से दुर्ग पुलिस ने नारायणपुर पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया गया है। हत्या के आरोपित दुर्ग जिले के ही रहने वाले हैं।
इसकी पुष्टि करते हुए दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आज बुधवार को तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर नारायणपुर के लिए रवाना कर दिया गया है। नारायणपुर पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद इसका खुलासा करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।