जगदलपुर : अवैध नशीली दवाइयों के साथ 03 आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर : अवैध नशीली दवाइयों के साथ 03 आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : अवैध नशीली दवाइयों के साथ 03 आरोपित गिरफ्तार


जगदलपुर, 08 फरवरी (हि.स.)। जिले के थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध नशील दवाइयों के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपितों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दो अलग-अलग सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति जो लुक छिपकर अवैध नशीली गोली दवाई शहर में बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर हनुमान मंदिर दलपत सागर तथा मांगडू कचौरा चौक के पास से आरोपित प्रतीक ठाकुर, विवेकदास मानिकपुरी और अजय राजपूत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध नशीली दवाई टेबलेट चार पैकेट के अंदर 2850, टैबलेट 355 कुल 3,205 नशीली टैबलेट्स तथा घटना स्थल मंगडू कचौरा से कोडीन युक्त सीरप 59 नग को बरामद किया गया, जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। इस प्रकार दोनों जगहों से 3,205 नग टैबलेट्स, 59 नग कोडीन युक्त सीरप, तीन मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, तीन धारदार चाकू, नगद 525 रुपये को बरामद कर आरोपितों के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितों को आज गुरुवार को न्यायालय रवाना किया गया है तथा गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को संलिप्तता के संबंध में विवेचना तथा पता तलाश किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story