बीजापुर : नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेसर आईईडी विस्फोट से दो जवान घायल
बीजापुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीडिया के जंगल में बुधवार सुबह नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेसर आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से एसटीएफ के दो जवान आरक्षक/655 शिवलाल मंडावी एवं आरक्षक/1247 मिथिलेश मरकाम घायल हो गए हैं। बीजापुर एसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि पीडिया के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर जवानों की एक टीम को सर्चिंग अभियान पर रवाना किया गया था। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से पहले से ही आईईडी लगा रखा था, जिसमें एक जवान का पैर प्रेशर आईईडी पर पड़ा, जिससे जोर का धमाका हो गया। धमाके की चपेट में दूसरा जवान भी आ गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।