सुकमा : दो-दो लाख के इनामी दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा, 06 अप्रैल (हि.स.)। जिले मेंं चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान पूना नर्कोम अभियान-नई सुबह, नई शुरुआत तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से नक्सली संगठन में सक्रिय दो नक्सलियों ने शनिवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
आत्मसमर्पित नक्सलियों में नुप्पो सोमड़ा पिता मासा (पश्चिम बस्तर डिवीजन अन्तर्गत/गंगालूर एलओएस सदस्य, दो लाख इनामी) उम्र लगभग 26 वर्ष, निवासी अलीगुडा थाना जगरगुण्डा एवं नुप्पो सुक्का उर्फ गंगा पिता मासा (दक्षिण बस्तर डिवीजन/प्रेस टीम पार्टी सदस्य दो लाख का इनामी) उम्र 22 वर्ष निवासी अलीगुडा थाना जगरगुण्डा शामिल है। इस मौके पर नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा उपस्थित रहे। नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला बल सुकमा का विशेष प्रयास रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली नुप्पो सोमड़ा नक्सल संगठन में वर्ष 2016 - 2017 तक जगरगुण्ड़ा एरिया कमेटी पार्टी सदस्य। वर्ष 2018 से अब-तक गंगालूर एलओएस सदस्य (पश्चिम बस्तर डिवीजन अन्तर्गत) के रूप में सक्रिय रहा। आत्मसमर्पित नक्सली नुप्पो सुक्का वर्ष 2019 में (01 माह) जगरगुण्ड़ा एरिया सीएनएम पार्टी सदस्य। वर्ष 2019 माह फरवरी से अब तक दक्षिण बस्तर डिवीजन /प्रेस टीम पार्टी सदस्य के रूप में सक्रिय रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।