सुकमा : दो लाख के इनामी नक्सली के साथ दो नक्सलियों ने किया गया आत्मसमर्पण
सुकमा, 15 फरवरी (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान पूना नर्कोम अभियान-नई सुबह, नई शुरुआत के तहत नक्सली संगठन में सक्रिय दो लाख के इनामी नक्सलियों ने गुरुवार को आत्मसमर्पण किया है। समर्पित नक्सलियों में प्लाटुन नं. 04 सेक्शन कमांडर दिनेश उर्फ जोगा करको पिता स्व. एंका उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी कासाराम थाना किस्टाराम एवं पालाचलमा आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष माड़वी हुंगा पिता स्व. हुर्रा उम्र 35 वर्ष निवासी मेट्टागुड़ा थाना किस्टाराम हैं। इस दौरान नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में अरविन्द पी.आनन्द द्वितीय कमान अधिकारी 217 सीआरपीएफ, दिनेश कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 212 वाहिनी सीआरपीएफ एवं उत्तम प्रताप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटर्स उपस्थित रहे। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता रााशि व अन्य सुविधाए प्रदाय किये जाएंगे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली दिनेश उर्फ जोगा करको वर्ष 2006 -2008 तक किस्टाराम आरपीसी अन्तर्गत सीएनएम सदस्य। वर्ष 2009-2011 तक किस्टाराम एलओएस सदस्य। वर्ष 2012 - 2015 तक रिजनल कंपनी नंबर 02 पार्टी सदस्य। वर्ष 2016 - 2018 तक प्लाटुन नंबर 04 सेक्शन कमांडर के पद पर था।
आत्मसमर्पित नक्सली दिनेश उर्फ जोगा करको इन वादात में शामिल रहा जिसमें वर्ष 2016 में ग्राम एलाड़मडग़ू से चिंतागुफा पहुंचमार्ग पर मार्ग निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे पुलिस बल पर फायरिंग कर 01 जेसीबी, 03 टिप्पर, 01 टेऊक्टर जलाने की घटना में शामिल रहा। उक्त घटना में 04 नग टिफिन बम पुलिस के द्वारा सुरक्षित निकाला गया था, पुलिस के 03 जवान शहीद हुए एवं 01 नक्सली मारा गया। वर्ष 2017 में ग्राम ऐटेगट्टा के जंगल में एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला करने की घटना में शामिल था, उक्त एम्बुश में पुलिस के 12 जवान शहीद। वर्ष 2017 माह मई में ग्राम बुर्कापाल पुल निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ के 20 जवानों पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। उक्त फायरिंग में सीआरपीएफ के 20 जवान शहीद हो गये थे।
आत्मसमर्पित नक्सली माड़वी हुंगा वर्ष 2010 - 2013 तक ग्राम मेट्टागुड़ा बाल संघन सदस्य। वर्ष 2013 - 2015 तक पालाचलमा आरपीसी अंतर्गत सीएनएम अध्यक्ष। वर्ष 2016 से अब तक पालाचलमा आरपीसी अंतर्गत जनताना सरकार उपाध्यक्ष रहा। आत्मसमर्पित नक्सली माड़वी हुंगा इन वादात में शामिल रहा जिसमें वर्ष 2019 में ग्राम मेट्टागुड़ा के पश्चिम दिशा में कोयामेट्टा नामक पहाड़ी के नीचे लगभग 50-60 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस को जान से मारने की नियत से लकड़ी का नुकीला स्पाईक बनाकर लगाने की घटना में शामिल था। वर्ष 2015 में नक्सली बंद के दौरान गोलापल्ली से मेहता की ओर जाने वाली मुख्यमार्ग पर लगभग 50-60 अलग-अलग स्थानों पर रोड खोदकर मार्ग अवरोध करने मे शामिल था। वर्ष 2018 में नक्सली बंद के दौरान ग्राम पोटकपल्ली से गाजुलगट्टा पहुंच मुख्यमार्ग पर लगभग 40-45 अलग-अलग स्थानों पर रोड खोदकर मार्ग अवरोध करने की घटना में शामिल था।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।