बीजापुर : टिफिन बम व नक्सली पाम्पलेट-पर्चा के साथ दो नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर, 23 मार्च (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत कोबरा 210 एवं थाना बासागुड़ा का संयुक्त बल गगनपल्ली की ओर सर्चिंग पर निकली थी। अभियान के दौरान गगनपल्ली मुरकीपाड़ पारा के जंगल से दो नक्सली माड़वी कोसा पिता बुधरा एवं पोड़ियाम हड़मा पिता पोड़ियाम हुंगा दोनों निवासी मुरकीपाड़ पारा गगनपल्ली थाना बासागुड़ा को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम एवं प्रतिबंधित नक्सली संगठन द्वारा शासन विरोधी पाम्पलेट एवं पर्चा बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनो नक्सलियों के विरुद्ध थाना बासागुड़ा में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं छग विशेष जनसुरक्षा अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओ में कार्यवाही उपरान्त आज शनिवार को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।