दंतेवाड़ा : दो नक्सली संघम सदस्यों ने डीआरजी कार्यालय में किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा, 17 मार्च (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान) के तहत कटेकल्याण एरिया कमेटी के प्रतिबंधित नक्सली संगठन के दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। ग्राम तेलम, पुजारीपारा संघम सदस्य देवा मण्डावी पिता सन्नू मण्डावी उम्र 52 वर्ष जाति गोंड निवासी तेलम पुजारीपारा थाना कटेकल्याण एवं ग्राम तेलम, स्कूलपारा संघम सदस्य हिडमा मण्डावी पिता स्व. बामन मण्डावी उम्र 34 वर्ष जाति गोंड निवासी तेलम स्कूलपारा थाना कटेकल्याण ने आज रविवार को डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुनर्वास योजना के तहत दोनों आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये नगद प्रदान किया गया, साथ ही पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले अन्य सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।