दंतेवाड़ा : दो नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

दंतेवाड़ा : दो नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
दंतेवाड़ा : दो नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार


दंतेवाड़ा, 15 फरवरी (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत संयुक्त पुलिस बल ने दो नक्सली मिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुखबिर आसूचना की तस्दीक हेतु कमल पोस्ट पर सीआरपीएफ 231 वाहिनी एवं किरंदुल थाना का संयुक्त बल द्वारा एमसीपी की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान वहां पर दो संदिग्ध व्यक्ति जगरगुंडा की ओर से आ रहे थे, जो पुलिस को देखकर जंगल की ओर भागने व लुकने छिपने लगे जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर नक्सलियों के गोंदपल्ली मिलिशिया टीम के सदस्य पुनेम पिता गंगू पुनेम एवं मंगू पुनेम पिता मल्ला पुनेम दोनों निवासी गोंदपल्ली माल पारा थाना जगरगुंडा जिला सुकमा को गिरफ्तार किया गया है।

दोनों गिरफ्तार नक्सलियों मंगलू एवं मंगू से थाना किरंदुल में पूछताछ करने पर थाना किरंदुल में दर्ज अपराध क्र. 124/23 धारा 147, 148, 149 आईपीसी 25, 27 आम्र्स एक्ट, 3, 5 विस्फोटक अधिनियम, 13(1), 38(2), 39(2) विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की घटना में शामिल होना स्वीकार किए है। अत: उनके विरुद्ध थाना किरंदुल में पहले से ही अपराध पंजीबद्ध होने से कार्रवाई उपरांत आज गुरुवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story