सुकमा : भण्डारपदर से विस्फोटक के साथ दो नक्सल सहयोगी गिरफ्तार
सुकमा, 13 मार्च (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने भण्डारपदर से विस्फोटक के साथ दो नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर थाना भेजी से डीआरजी, जिला बल एवं 219 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग हेतु ग्राम गोरखा, कोत्ताचेरू के आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान कोत्ताचेरू के आगे भण्डारपदर जाने वाले मार्ग के पास से दो नक्ससली सहयोगी वंजाम दुला पिता कुंजाम सुक्का एवं माड़वी हड़मा पिता स्व. हुंगा दोनों निवासी किंदरेलपाड़ थाना भेजी को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से वंजाम दुला से पांच नॉन इलेक्ट्रिनिक डेटोनेटर, पांच मीटर कोर्डेक्स वायर, दो जिलेटिन रॉड, एक बंडल बिजली तार एवं माड़वी हड़मा से पांच नॉन इलेक्ट्रिनिक डेटोनेटर, छह मीटर कोर्डेक्स वायर, दो जिलेटिन रॉड, एक बंडल बिजली तार बरामद किया गया है।
गिरफ्तार दोनों नक्सली सहयोगियों से बरामद सामाग्री के संबंध में पूछताछ करने पर वे दोनों नक्सली संगठन में नक्सल सहयोगी के रूप में कार्य करना बताया। विस्फोटक सामग्री का रखे जाने के संबंध में पूछने पर बड़े नक्सली कमाण्डर सोड़ी गजेन्द्र के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से प्लांट करने की उद्देश्य से रखना बताया। उक्त कृत्य विधि विरुद्ध पाये जाने से दोनों नक्सल सहयोगी के खिलाफ थाना भेजी में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई उपरांत आज बुधवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।