जगदलपुर : नगदी, पांच मोबाइल, 20 सट्टा पर्ची के साथ दो सटोरिया गिरफ्तार
जगदलपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। जिले के थाना कोतवाली पुलिस ने नगदी, पांच मोबाइल व 20 सट्टा पट्टी के साथ दो सटोरियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा इतवारी बाजार, संजय मार्केट में मोबाइल वाट्सअप मैसेज से ऑनलाइन अंकों पर रुपये की हार-जीत का दांव लगाकर, जुआ सट्टा खेला रहे हैं।
सूचना पर संदिग्धों की पहचान कर, रेड कार्रवाई कर दो आरोपितों फिरोज खान उर्फ राजा निवासी इंदिरा वार्ड एवं सुरेश गुप्ता निवासी मेटगुडा जगदलपुर को गिरफ्तार कर तीन एन्ड्रायड मोबाइल और दो वाट्सअप में रुपये का हारजीत का दांव लगाकर आनलाईन जुआ सट्टा खेलाते पाये जाने पर उनके कब्जे से पृथक-पृथक पांच मोबाइल, नगदी रकम 7200 रुपये एवं 20 सट्टा पर्ची को बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपितों के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6 (क)7(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई उपरांत दोनों आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।