जगदलपुर : कुल्हाड़ी व चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहे दो आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। जिले के थाना बोधघाट पुलिस ने कुल्हाड़ी व चाकू से डरा धमका रहे दो आरोपित को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मेटगुड़ा जवाहर नगर वार्ड में एक व्यक्ति के द्वारा धारदार कुल्हाड़ी लेकर आम लोगों को डरा धमका रहे आरोपित बदमाश मनोज कुमार पिता मदन के कब्जे से एक धारदार कुल्हाड़ी को बरामद कर जब्त किया गया है। वहीं एक अन्य मामले में आडावाल राजीव पारा में भी एक व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार चाकू लेकर लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहे आरोपित बदमाश खेमा राम यादव पिता बुधराम यादव निवासी के कब्जे से एक धारदार हथियार चाकू बरामद कर जब्त किया गया है। गिरफ्तार दोनों बदमाश आरोपित के विरुद्ध थाना बोधघाट में धारा 25, 27 आम्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई उपरांत आज रविवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।