अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार


जगदलपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले के नगरनार पुलिस ने रविवार की देर शाम को अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक को मुखबिर से सूचना मिला की दो व्यक्ति मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 17 केडब्लू 3291 में अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर ग्राम धनपुंजी फॉरेस्ट नाका एनएच 63 मेन रोड के पास नाकाबंदी कर आरोपित मनोरो नाग (27) , मोनू नाग (19) दोनों निवासी इतवारी बाजार इंदिरा वार्ड जगदलपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 24 नग बडवाईजर कैन बियर, 36 नग हंटर प्लैटिना स्ट्रांग बियर , कुल जुमला 60 नग , अंग्रेजी शराब बियर 30 लीटर, एक नग मोटर साइकिल होंडा शाइन को जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आज सोमवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story