जगदलपुर : लाखों के सोने चांदी के जेवरात चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर : लाखों के सोने चांदी के जेवरात चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : लाखों के सोने चांदी के जेवरात चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार


जगदलपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। बोधघाट पुलिस ने लाखों के सोने चांदी के जेवरात चाेरी के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेशकर गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार पीड़िता सपना अवस्थी निवासी वृन्दावन कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घर का लाकर तोड़कर तिजोरी में रखे सोने चांदी के जेवरात एक सोने का चैन, एक सोने का मंगलसूत्र, चार सोने की अंगूठी, नौ बच्चे का सोने का लॉकेट, दो जोड़ी चांदी का पायल कुल कीमती करीबन एक लाख दस हजार रुपये को चोरी मामले पर अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान चोरी के आरोपित साक्षी अवस्थी पिता स्व. संजय अवस्थी निवासी बलीराम कश्यप वार्ड एवं अभिषेक राव उर्फ अविनाश पिता स्व. आदिनारायण राव निवासी वृन्दावन कॉलोनी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई सोने-चांदी के जेवरात जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में चोरी का अपराध घटित करना कबूल करने से थाना बोधघाट में कार्रवाई उपरांत आज गुरुवार को न्यायिक रिमांड में न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story