जगदलपुर : 35 किलो 990 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। जिले के नगरनार पुलिस ने 35 किलो 990 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा है। पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि यात्री बस में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ दुर्ग रायपुर की ओर परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर एक यात्री बस से आरोपित वसीम कुरैशी पिता रफीक कुरैशी निवासी राजनांदगांव एवं गिरधर यादव पिता बाबूलाल यादव निवासी भिलाई छत्तीसगढ़ के कब्जे से 35 किलो 990 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाना नगरनार में कार्रवाई उपरांत आज शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।