जगदलपुर : यात्री बस से 22.750 किलो गांजा के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 26 मई (हि.स.)। जिले के थाना नगरनार पुलिस ने एक यात्री बस से 22.750 किलो गांजा बरामद कर दो आरोपित को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस को मखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रही एक यात्री बस में दो व्यक्ति बैठे हैं जो अपने अधिपत्य के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर नगरनार पुलिस की टीम द्वारा फारेस्ट नाका धनपुंजी एनएच 63 मेनरोड पर पहुंचकर नाकाबंदी कर मुखबिर के बताए बस को रोककर बस की जांच करने पर दो आरोपित बने सिंह पिता बाबू सिंह निवासी मध्यप्रदेश एवं दीपक सेन पिता वीरसिंह सेन निवासी मध्य प्रदेश के कब्जे से कुल 22.750 किलो गांजा बरामद कर दोनों आरोपितों का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने पर गिरफ्तार कर नगरनार थाना में कार्रवाई के उपरांत आज रविवार के न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।