बीजापुर : नक्सली बैनर-पर्चा के साथ एक नक्सली मिलिशिया सदस्य व एक विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार

बीजापुर : नक्सली बैनर-पर्चा के साथ एक नक्सली मिलिशिया सदस्य व एक विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : नक्सली बैनर-पर्चा के साथ एक नक्सली मिलिशिया सदस्य व एक विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार


बीजापुर, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना कुटरू पुलिस के द्वारा तेलीपेंटा मार्ग पर एमसीपी की कार्रवाई के दौरान प्रतिबंधित नक्सली संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री नक्सली बैनर एवं पर्चा के साथ एक नक्सली मिलिशिया सदस्य दशरू पोड़ियाम पिता मोगडू पोड़ियाम निवासी नेडवायापारा गुटटामंगी थाना कुटरू एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली मिलिशिया सदस्य के विरुद्ध थाना कुटरू में कार्रवाई उपरान्त आज गुरुवार को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया तथा विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड को सौंपा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story