नक्सली बैनर-पोस्टर लगाने में शामिल एक नक्सली गिरफ्तार
नारायणपुर, 27 नवंबर(हि.स.)। जिला मुख्यालय के करीब पहाड़ी मंदिर के सामने नक्सली बैनर-पोस्टर लगाने में शामिल एक नक्सली राजू राम नेताम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
नारायणपुर एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि पहाड़ी मंदिर क्षेत्र में छह नवंबर को बैनर-पोस्टर लगाया गया था, मामले में नारायणपुर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितों की तलाश की जा रही थी। वहीं रविवार को सूचना मिली की पहाड़ी मंदिर क्षेत्र में एक नक्सली देखा गया है। सूचना पर जिला बल और डीआरजी की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर एक नक्सली राजू राम नेताम शाम को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सली राजू राम नेताम ने पूछताछ में बताया कि 5-6 नवंबर की दरमियानी रात पहाड़ी मंदिर क्षेत्र में नक्सली बैनर लगाया था। फिलहाल गिरफ्तार नक्सली के कब्जे से नक्सली बैनर, पर्चा हथौड़ी, टॉर्च जब्त कर कार्यवाही उपरांत आज सोमवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।