नारायणपुर : तीन वाहनों के आगजनी में शामिल एक नक्सली गिरफ्तार

नारायणपुर : तीन वाहनों के आगजनी में शामिल एक नक्सली गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
नारायणपुर : तीन वाहनों के आगजनी में शामिल एक नक्सली गिरफ्तार


नारायणपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत रविवार सुबह थाना धनोरा से डीआरजी, जिला पुलिस बल, आईटीबीपी की संयुक्त टीमें ग्राम राजपुर, टेकानार व झोरी की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान वर्ष 2022 में वाहन चालकों मारपीट कर वाहनों में आगजनी की घटना मे शामिल एक नक्सली जयलाल दोदी पिता माहंगु दोदी निवासी राजपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नग तीर-धनुष, नक्सली पर्चा एवं नक्सली बैनर जप्त किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 जनवरी 2022 को ग्राम झारा (थाना धनोरा) में नक्सलियों द्वारा वाहन चालकों से मारपीट कर 03 वाहनों में आगजनी की घटना कारित किया गया था। मामले में थाना धनोरा में अप. क्र- 01/2022 धारा 147, 148, 149, 341, 323, 506, 435 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट 13, 20, 38(2), 39(2) विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। दौरान सर्चिंग गश्त के एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर गिरफ्तार जयलाल दोदी ने बताया कि वर्ष 2022 में इसके द्वारा नक्सलियों के साथ मिलकर ग्राम झारा जंगल में ट्रक चालकों के साथ मारपीट कर 03 ट्रक में आगजनी की घटना को कारित करना स्वीकार किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story