महतारी वंदन के एक लाख 94 हजार आवेदन हुए जमा, लिंक जारी

महतारी वंदन के एक लाख 94 हजार आवेदन हुए जमा, लिंक जारी
WhatsApp Channel Join Now
महतारी वंदन के एक लाख 94 हजार आवेदन हुए जमा, लिंक जारी


ग्राम पंचायतों, आंगनबाड़ी केंद्रों में अन्तिम सूची प्रकाशित, हितग्राही विभाग के लिंक पर सूची में देख सकते हैं नाम

जगदलपुर, 25 फरवरी (हि.स.)। जिले में महतारी वंदन योजना के तहत एक लाख 94 हजार से भी ज्यादा आवेदन पत्र जमा हुए हैं, उक्त प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण उपरांत अन्तिम सूची का प्रकाशन सम्बन्धित ग्राम पंचायतों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जा चुका है। इन ग्राम पंचायतों और आंगनबाड़ी केंद्रों में उक्त सूची देखी जा सकती है। साथ ही अब 23 फरवरी से 25 फरवरी तक दावा-आपत्ति प्राप्त की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जगदलपुर अरुण पाण्डेय ने इस बारे में बताया कि हितग्राहियों को सूची में नाम देखने की सुविधा हेतु विभाग द्वारा लिंक https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/antrim-suchi जारी किया गया है, जिसमें हितग्राही अपना आधार नंबर डालकर अपने आवेदन पत्र की स्थिति स्वयं घर बैठे भी देख सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story