नारायणपुर : (अपडेट) प्रेशर आईईडी विस्फोट से एक मजदूर की हुई मौत, एक घायल व एक लापता
नारायणपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। जिले के छोटे डोंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमदई लौह अयस्क खदान जाने वाले जंगल के रास्ते में नक्सलियों द्वारा लगाई गई प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक मजदूर रितेश गागड़ा की मौत हो गई है, जबकि दूसरा मजदूर घायल है। वहीं धमाके के बाद एक और मजदूर श्रवण गागड़ा लापता हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। यह सभी मजदूर आमदई खदान में काम करने के लिए जंगल के रास्ते से जा रहे थे, इसी दौरान प्रेशर आईईडी पर इनका पैर आ जाने से हुए विस्फोट की जद में आ गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए पहले से ही प्रेशर आईईडी लगाकर रखा था। शुक्रवार सुबह मजदूर जंगल के रास्ते माइंस जा रहे थे। इसी दौरान राजपुर निवासी एक मजदूर रितेश गागड़ा का पैर प्रेसर आईईडी पर आ गया, जिससे जोर का धमाका हुआ। विस्फोट की चपेट में आने से रितेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर भी घायल हो गया। धमाके के बाद मजदूर यहां-वहां भागने लगे। बताया जा रहा है कि धमाके के बाद से एक मजदूर श्रवण गागड़ा लापता है, जिसकी तलाश जारी है। मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली, तो जवान घटना स्थल पर पहुंचे। मृत मजदूर के शव और घायल को अस्पताल लाया गया। जबकि धमाके के बाद से लापता मजदूर की तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।