जगदलपुर : मोटरसाइकिल चोरी का एक आरोपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। जिले के थाना बोधघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत गंगा नगर वार्ड के पीड़ित विवेक दास पिता शनि दास अपने घर के सामने से 20 नवंबर को मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक सीजी -17- केवाय-4589 को चोरी हो जाने की रिपोर्ट लिखाई थी। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई करते हुए चोरी हुए मोटरसाइकिल की पता तलाश कर तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपित शुभम पटेल पिता स्व. मिश्री लाल के कब्जे से चोरी किये गए मोटरसाइकिल पल्सर को जब्त किया गया। उक्त आरोपित को थाना बोधघाट जगदलपुर में अपराध धारा 379 भादवि. के अंतर्गत गिरफ्तार कर कार्यवाही उपरांत आज सोमवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।