कांकेर : भाजपा नेता की हत्या के षडयंत्र में शामिल एक आरोपित गिरफ्तार

कांकेर : भाजपा नेता की हत्या के षडयंत्र में शामिल एक आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : भाजपा नेता की हत्या के षडयंत्र में शामिल एक आरोपित गिरफ्तार


कांकेर, 24 मार्च (हि.स.)। जिले के पखांजूर में भाजपा नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिस पर थाना पखांजूर में अपराध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले में पूर्व में कुल 13 आरोपित नीलरतन, सौमेन मण्डल, जयंत विश्वास, गोपी दास, बप्पा गांगुली, विकास पाल, जितेन्द्र बैरागी, रीपन सदीयाल, सुरजीत बाला, समीत मांझी, तपन मण्डल, आरोपी विकास तालुकदार, सोनु साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जो जिला जेल कांकेर में बंद है। विवेचना के दौरान प्रदीप उर्फ बाबु हालदार के द्वारा भी अन्य आरोपितों के साथ मिलकर अपराधिक षडयंत्र कर असीम राय की हत्या करने में सलिप्त होना पाये जाने प्रदीप उर्फ बाबु हालदार पिता स्व. रमेश हालदार उम्र 56 वर्ष साकिन पीव्ही 25 रामकृष्णपुर, थाना पखांजूर जिला उ.ब. कांकेर (छग) को आज रविवार को गिरफ्तार कर रिमाण्ड भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story