राष्ट्रीय बालिका दिवस पर “सेल्फी विद डॉटर” कॉन्टेस्ट का आयोजन
जांजगीर-चांपा, 16 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के सम्मान, सशक्तिकरण एवं पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा “सेल्फी विद डॉटर” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 24 जनवरी को सुबह 11 बजे जिला ऑडिटोरियम, जांजगीर-चांपा में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 24 जनवरी 2026 राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागी अपनी बेटी के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकती हैं। प्रतिभागी 22 जनवरी 2026 तक अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं। प्रतिभागियों को अपनी सेल्फी पोस्ट करते समय #selfiewithdaughter हैशटैग का उपयोग करना होगा, साथ ही जिला प्रशासन के सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक (@janjgirdist) या एक्स/ट्विटर (@janjgirdist) या इंस्टाग्राम (@janjgirdist) को टैग करना अनिवार्य होगा। कॉन्टेस्ट में प्राप्त प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ फोटो (सेल्फी) का चयन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

