नये बस स्टैंड में अतिक्रमण पर निगम की कार्रवाई
धमतरी, 17 जनवरी (हि.स.)। नये बस स्टैंड क्षेत्र में शनिवार सुबह अतिक्रमण को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। इस संबंध में नगर निगम को प्राप्त शिकायत के बाद निगम की टीम मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची। अतिक्रमण के कारण बस स्टैंड क्षेत्र में अव्यवस्था की स्थिति बनी हुई थी, जिससे आम नागरिकों और यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
जानकारी के अनुसार नये बस स्टैंड में कई दुकानदार अपनी दुकान का सामान निर्धारित सीमा से बाहर तक लगाकर व्यापार कर रहे थे। इससे बस स्टैंड क्षेत्र अतिक्रमण की चपेट में आ गया था और यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। शिकायत के बाद निगम की टीम बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान कई दुकानों का बाहर रखा गया सामान जब्त किया गया, वहीं कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लिया।
कार्रवाई की सूचना मिलने पर महापौर रामू रोहरा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और सभी से व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। महापौर ने कहा कि अतिक्रमण के कारण आम जनता को परेशानी होती है और यातायात बाधित होता है। उन्होंने व्यापारियों को समझाइश देते हुए अपना सामान स्वयं हटाने के लिए समय भी प्रदान किया, ताकि बिना किसी अनावश्यक विवाद के व्यवस्था सुधारी जा सके। नागरिकों ने नगर निगम से मांग की है कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित और सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे और आम जनता को राहत मिल सके।
कई हिस्सों में जगह-जगह है अतिक्रमण
शहर में अतिक्रमण की समस्या केवल नये बस स्टैंड तक सीमित नहीं है। नगर निगम क्षेत्र के कई हिस्सों में जगह-जगह अतिक्रमण देखने को मिल रहा है। नागरिकों का कहना है कि अंबेडकर चौक से आगे रुद्री रोड पर भी बड़ी संख्या में लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जिससे सड़क संकरी हो गई है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। शहर के नागरिक टोकेश्वर देवांगन ने बताया कि अतिक्रमण के कारण फुटपाथ पर चलने के लिए जगह नहीं बचती, जिससे पैदल यात्रियों को सड़क पर चलना पड़ता है और हादसों का खतरा बढ़ जाता है। वहीं घनश्याम साहू और पंकज बर्मा ने कहा कि सदर रोड के दुकानदार सड़क तक अपना सामान फैला देते हैं, जिसके कारण अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है और राहगीरों को भारी परेशानी होती है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

