नक्सलियों का स्थापना सप्ताह 21 सितंबर से

WhatsApp Channel Join Now
नक्सलियों का स्थापना सप्ताह 21 सितंबर से


जगदलपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। नक्सलियों का स्थापना सप्ताह 21 सितंबर गुरुवार से शुरू हो रहा है। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे किरंदुल तक यात्री ट्रेन नहीं चलाने का फैसला ले सकता है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक यात्री ट्रेनों का संचालन तो रोकना तय है, लेकिन यात्री ट्रेनों का संचालन कहां तक किया जाएगा, इसे लेकर फैसला नहीं हो पाया है।

उल्लेखनीय है कि, नक्सली स्थापना सप्ताह के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाकर अपनी मौजूदगी का खौफ कायम रखना चाहते हैं। विदित हो कि पिछले वर्ष 2022 में स्थापना सप्ताह के कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने मालगाड़ी को रोककर रेलवे कर्मचारियों से वॉकी टॉकी छीने थे और ट्रेन में अपना बैनर लगा दिया था। ऐसे में रेलवे यात्री की सुरक्षा को लेकर सजग है और ट्रेनों का संचालन संभवत: दंतेवाड़ा तक की करने पर सहमति बन सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Share this story