दो ट्रकों में भिड़ंत, हाईवे में वाहनों की दो किमी लंबी कतार से जाम

WhatsApp Channel Join Now
दो ट्रकों में भिड़ंत, हाईवे में वाहनों की दो किमी लंबी कतार से जाम


दो ट्रकों में भिड़ंत, हाईवे में वाहनों की दो किमी लंबी कतार से जाम


धमतरी, 09 जनवरी (हि.स.)।दो ट्रकों में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा में चालक व परिचालक को मामूली चोटें आई है। घटना के बाद हाईवे में करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार से जाम की स्थिति निर्मित हो गई, इससे लोग परेशान होते रहे। पुरूर पुलिस जाम को व्यवस्थित करने में जुटी रही।

पुरूर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नौ जनवरी की अलसुबह करीब चार बजे जगदलपुर की ओर से एक ट्रक आयरन गिट्टी भरकर धमतरी की ओर आ रही थी, तभी धमतरी की ओर से सीमेंट भरकर जगदलपुर की ओर जा रही एक ट्रक के साथ आमने-सामने दोनों वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा जबरदस्त होने के कारण एक ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। साथ ही हादसा में दोनों वाहनों के चालक व परिचालक को मामूली चोटें आई है।

इस घटना के बाद हाईवे में भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। धमतरी-जगदलपुर मार्ग में करीब दो किलोमीटर तक हाईवे में जाम की स्थिति बनी हुई थी। राहगीरों व लोगों ने इस घटना की जानकारी पुरूर पुलिस को दी, तब पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी व जवानों ने दोनों ओर लगे जाम से वाहनों को निकाला, तब जाकर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story