देश सेवा का जज्बा लेकर सेना भर्ती में युवा दिखा रहे हैं दमखम

WhatsApp Channel Join Now
देश सेवा का जज्बा लेकर सेना भर्ती में युवा दिखा रहे हैं दमखम


धमतरी, 12 जनवरी (हि.स.)। धमतरी शहर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय अग्निवीर सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन भर्ती होने पहुंचे युवा देश सेवा का जज्बा लेकर दौड़, बिम समेत अन्य शारीरिक गतिविधियों में अपना दमखम दिखा रहे हैं। भर्ती में पहुंचे 671 अभ्यर्थियों में से 495 युवा दौड़ पास कर शारीरिक नापजोख समेत अन्य गतिविधियों में शामिल हुए। वहीं भर्ती रैली के तीसरे दिन बालोद जिले के कुल 587 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 398 अभ्यर्थियों ने दौड़ की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की।

प्रदेश स्तरीय अग्निवीर सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ प्रदेश के बीजापुर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा एवं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कुल 671 अभ्यर्थियों ने सेा भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा और शारीरिक दृढ़ता के बीच 495 युवाओं ने दौड़ सफलतापूर्वक पास की। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को आगे शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा। जिला प्रशासन धमतरी एवं सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के संयुक्त समन्वय से पूरी भर्ती प्रक्रिया सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। भर्ती स्थल पर सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग द्वारा आटो एवं ई-रिक्शा के लिए प्रति सवारी दरें निर्धारित की गई हैं, ताकि राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले युवाओं को सुगम आवागमन मिल सके। जिला प्रशासन द्वारा भर्ती रैली के दौरान सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल, रात्रि में रुकने, परिवहन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भारतीय सेना की चयन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं केवल योग्यता के आधार पर होती है। युवाओं से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार के दलालों एवं बिचौलियों के बहकावे में न आएं और अपनी मेहनत व क्षमता पर भरोसा रखें। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में अंकित तिथि एवं समय पर इंडोर स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।

भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को रैली एडमिट कार्ड के साथ आठवीं, 10वीं, 12वीं एवं स्नातक की अंकसूचियां, स्थानीय निवास एवं जाति प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, एनसीसी, खेल, आईटीआई, ड्राइविंग लाइसेंस, रिलेशनशिप सर्टिफिकेट तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story