अवैध रूप से टोकन काटकर धान खरीद का प्रयास किये जाने पर कम्प्यूटर ऑपरेटर निलंबित

WhatsApp Channel Join Now

कोरबा/जांजगीर चांपा 17 जनवरी (हि. स.)। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या पकरिया (ल) के धान खरीद केन्द्र में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर भावना सिंह के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा जिलास्तर पर गलत जानकारी देकर अवैध रूप से टोकन काटकर धान खरीद का प्रयास किया गया, उक्त कृत्य को कर्मचारियों हेतु लागू सेवा नियम 2018 की कंडिका 17 के अंतर्गत गंभीर मानते हुए भावना सिंह को आज तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान संबंधित कर्मचारी को सेवा नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता समिति द्वारा देय होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story