होली को लेकर शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 2 हजार लीटर देशी शराब बरामद
भागलपुर, 19 मार्च (हि.स.)। होली त्यौहार को देखते हुए एसएसपी के द्वारा बनाए गए टीम ने नाथनगर के दियारा इलाके में स्थानीय पुलिस एवं एसटीएफ के संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान के दौरान पुलिस ने दो हजार लीटर देसी शराब को जब्त कर नष्ट किया। पुलिस ने मौके से 3 भट्टी को भी नष्ट किया है।
मंगलवार को सिटी एसपी राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आगामी होली को लेकर लगातार शराब माफिया पर नकेल कसी जा रही है। सिटी एसपी के द्वारा बनाए गए टीम ने मंगलवार को नाथनगर के दियारा इलाके में छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान के दौरान 2 हजार लीटर से अधिक देसी शराब को जब्त कर नष्ट किया। पुलिस ने तीन शराब बनाने वाले भट्टी को भी नष्ट किया है। हालांकि इस मामले में पुलिस के हत्थे कोई शराब तस्कर नहीं चढ़ा। एसपी ने आगे बताया की लगातार इस तरह की अभियान आगे भी चलाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।