होम्योपैथिक चिकित्सक के घर हुए लूट कांड का 03 दिनों के अन्दर सफल उद्भेदन
भागलपुर, 26 मार्च (हि.स.)। जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में बीते 23 मार्च को हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। 23 मार्च की रात्रि करीब 09:00 बजे मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नूरपुर निवासी डॉ अरूण कुमार (होम्योपैथी) के घर में 03 अपराधकर्मियों ने दवा लेने के बहाने प्रवेश किया था तथा हथियार का भय दिखाकर 14-15 हजार रुपया तथा ज्वेलरी लूट कर फरार हो गये।
इस संबंध में मधुसुदनपुर थाना में सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर-02 के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के सी०सी०टी०वी० का अवलोकन किया गया एवं अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त अंशु कुमार को लूटी गई राशि एवं लूटे गये ज्वेलरी के कागजात के साथ गिरफ्तार किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।