होमगार्ड जवान के परिवार वालों ने की रंजन यादव की हत्या, चार गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
होमगार्ड जवान के परिवार वालों ने की रंजन यादव की हत्या, चार गिरफ्तार


अररिया 16 दिसम्बर(हि.स.)। जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा गांव में घर के दरवाजे पर बीते कल यानि सोमवार काे रंजन कुमार सिंह उर्फ रंजन यादव हत्याकांड की साजिश गांव के ही होमगार्ड के जवान और उसके परिवार वालों ने रची और घटना को अंजाम दिया।

वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए पुलिस की गठित विशेष छापामारी टीम ने इसका खुलासा कर लिया है और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की बरामदगी के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,जिसमें होमगार्ड के जवान के साथ उसके दो पुत्र और एक पुत्रवधू है।जानकारी सदर एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह ने मंगलवार को दी।

सदर एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार के दिन रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा गांव के वार्ड संख्या 5 में घर के दरवाजे पर सोए रंजन कुमार सिंह उर्फ रंजन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।घटना के बाद मौके पर थाना पुलिस के साथ एफएसएल और डीआईयू की टीम पहुंची।

मामले को लेकर वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के साथ पुलिस ने सूचना संकलित की।मामले को लेकर मृतका की पत्नी ललिता देवी के फर्द बयान के आधार पर रानीगंज थाना में कांड संख्या 459/25 दिनांक 15.12.2025 धारा 103(1),61(2) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई जिसमें मृतक की पत्नी ने होमगार्ड जवान जयप्रकाश यादव सहित उनके परिवार के छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था।

पुलिस ने जब वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया तो पुलिस को होमगार्ड जवान के घटना के समय मौके पर पहुंचने का साक्ष्य मिला।घटना के बाद फरार हुए होमगार्ड के जवान जयप्रकाश यादव पिता स्व. लालसी यादव को भरगामा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावे पुलिस ने होमगार्ड जवान जयप्रकाश यादव के पुत्र रूपेश यादव, देवेश यादव और रूपेश यादव की पत्नी निरोधा देवी को गिरफ्तार किया गया।सभी आरोपित रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा वार्ड संख्या 7 के रहने वाले हैं।

सदर एसडीपीओ ने बताया कि घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। वहीं हथियार बरामदगी के साथ अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी रहने की बात कही।

छापेमारी दल में रानीगंज थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह, सब इंस्पेक्टर सरोज कुमारी वर्मा, राजू कुमार, एएसआई रवि प्रकाश द्विवेदी, गौरीशंकर यादव और डीआईयू की टीम शामिल रही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story