हिन्दू रक्षा समिति के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला बेतिया में

WhatsApp Channel Join Now
हिन्दू रक्षा समिति के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला बेतिया में


बेतिया, 3 सितंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को हिन्दू रक्षा समिति के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च शहर के राजदेवड़ी से शुरू हुआ जो शहर के राजगुरु चौक होते हुए जनता सिनेमा चौक से होते हुए सोवा बाबू चौक से बालिका शिशु मंदिर में समाप्त हुआ। इस जन आक्रोश मार्च में हिंदू और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए।

मार्च में भाग ले रहे लोगों के हाथों में भगवा और तिरंगा झंडे लिए बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बांग्लादेश कट्टरपंथियों के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

मार्च में शामिल लोग भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाने की मांग कर रहे थे।

कार्यक्रम संयोजक विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नीरज सोनी ने बताया कि बांग्लादेश में हिन्दू भाईयों बहनों पर अत्याचार हो रहा है। मंदिरों में आगजनी की जा रही है। उसके विरोध में शहर के लोगों में रोष है। यही वजह है कि हिन्दू सन्गठन और सामाजिक सन्गठन जन-आक्रोश मार्च निकाल कर रोष जता रहा है।

सह संयोजक राजन पासवान ने कहा कि बांग्लादेश के इस्लामिक संगठनों को संदेश देना चाहते हैं कि हिन्दू भाईयों के साथ वे अमानवीय घटना को अंजाम देते हो तो भारत में रह रहे बांग्लादेशी का न केवल विरोध किया जाएगा बल्कि जवाब भी दिया जाएगा।ताकि बांग्लादेश के कटरपंथी को होश में लाये जा सके।

मौके पर विहिप के जिला मंत्री रमण गुप्ता,बजरंग दल संयोजक सोनू कुमार,विजय कश्यप, पूर्व सैनिक संघ के हरिश्चन्द्र राव,विनीत गुप्ता, भाजपा अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, दीपेंद्र सर्राफ़,चुन्नू श्रीवास्तव,विहिप के सुजीत सोनी,मनोज सिंह,धनरंजन कुशवाहा,अभिषेक यादव,मंगलम गुप्ता,गोविंद शाह,शैलेश कुशवाहा,अभिजीत राय,विशाल झाँ, दीपू शर्मा, नावीन दुबे,धीरज गुप्ता,शिवम वर्मा,रंजन कुमार सहित सैकड़ो हिन्दू कार्यकर्ता शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story