हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति ने पूर्णिया सिविल कोर्ट मीटिंग हाल का किया उद्घाटन

हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति ने पूर्णिया सिविल कोर्ट मीटिंग हाल का किया उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति ने पूर्णिया सिविल कोर्ट मीटिंग हाल का किया उद्घाटन


पूर्णिया 28 अप्रैल (हि.स.)। पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह निरीक्षण न्यायाधीश पूर्णेन्दु सिंह तथा न्यायमूर्ति अरुण कुमार झा ने रविवार को पूर्णिया मीटिंग हॉल का उद्घाटन किया ।

इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह तथा अन्य न्यायाधीश गण, पुलिस उपाधीक्षक पुष्कर कुमार, अधिवक्ता व अन्य व्यक्ति मौजूद थे । सिविल कोर्ट में स्थित आधुनिक सुविधाओं से युक्त मीटिंग हॉल बनाया गया है। जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की भी सुविधा है।

न्यायमूर्तियों ने फीता काटकर उद्घाटन किया। अधिवक्ता संघ कैंपस में स्थित अधिवक्ताओं के लिए निर्मित मीटिंग हॉल का उद्घाटन के साथ साथ शीलापट का उद्घाटन न्यायमूर्तियों ने किया। इस मौके पर अधिवक्ता संघ द्वारा एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । न्यायमूर्ति का स्वागत बुके प्रदान कर किया गया फिर दीप प्रज्वलित किया गया । न्यायमूर्ति के आगमन पर स्वागत भाषण अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी ने किया तथा समापन भाषण संघ के सचिव सुमन जी प्रकाश ने किया।

मौके पर वरीय अधिवक्ता रमाकांत ठाकुर, दिवाकर सिंह, मोहम्मद यूनुस,विनिता सिन्हा ने अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए अपनी बातों को रखा। कार्यक्रम का मंच संचालन अधिवक्ता कृष्णकांत वर्मा ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story