हाइवा से कुचलकर दिव्यांग की मौत
भागलपुर, 09 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र में बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक दिव्यांग की मौत हो गयी है। दिव्यांग को हाइवा ने कुचल दिया और मौके पर उसकी मौत हो गयी।
घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। मृतक की पहचान आमापुर त्रिमुहान निवासी दिव्यांग आनंदी मंडल (60) के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव को जब्त किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दिव्यांग आनंदी मंडल सुबह अपने ट्राय सायकिल से शौच के लिए निकले थे। इसी दौरान त्रिमुहान से थोड़ी ही दूरी पर सामने से आ रहे एक हाईवा ने उन्हें कुचल दिया। घटना स्थल पर ही दिव्यांग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाइवा ने बैक करने के दौरान पीछे खड़े दिव्यांग को कुचला है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।