हवाई जहाज एवं ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर धरना

हवाई जहाज एवं ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर धरना
WhatsApp Channel Join Now
हवाई जहाज एवं ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर धरना


भागलपुर, 01 जनवरी (हि.स.)।हवाई जहाज सेवा सेवा संघर्ष समिति भागलपुर द्वारा नव वर्ष के शुभ अवसर पर सोमवार को हवाई जहाज एवं ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर घंटाघर के समीप धरना का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कमल जायसवाल के द्वारा किया गया। जहां पूरा देश नव वर्ष के आगमन का जश्न मना रहा था।

भागलपुर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट एवं हवाई जहाज उड़ाने के लिए डॉक्टर आनंद मिश्रा, इंजीनियर मिथलेश कुमार, विनय सिन्हा, शंभू सिंह, राजेश जायसवाल, पप्पू जायसवाल, सुबोध मंडल, प्रकाश चंद गुप्ता, तकी अहमद जावेद, मिंटू, कलाकार जिम्मी भाई, इंजीनियरिंग अमन, शंभू भगत, सूर्यवंशम, मेहताब मेहंदी, मयंक चौधरी, शहाबुद्दीन, विवेक कुमार, सचिन कुमार, संजय जयसवाल, डॉ जयशंकर ठाकुर, पवन साह, अधिवक्ता राजेश जायसवाल आदि ने कड़ाके की ठंड में धरना कार्यक्रम में भाग लेकर आंदोलन का आगाज किया। जनप्रतिनिधियों को हवाई जहाज एवं ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट नहीं होने के लिए जिम्मेदार ठहराया। उनसे लोकसभा चुनाव के पहले भागलपुर के ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट हेतु सकारात्मक प्रयास करने का अनुरोध किया। यह आंदोलन अब गांव गांव तक पहुचाने का निर्णय लिया गया। साथ ही बैठक में यह निर्णय लिया गया की लोकसभा के सातों विधानसभा में संपर्क स्थापित कर लोगों से हस्ताक्षर अभियान चलाकर कर उन्हें इस आंदोलन में सरिक होने का अनुरोध करेंगे। यह आंदोलन जमीन पर कार्यकर्ताओं के द्वारा जनसंपर्क कर आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

सुबोध मंडल एवं संजय जयसवाल ने नवगछिया में संपर्क स्थापित करने की जिम्मेदारी ली। विनय सिन्हा के द्वारा आज का धरना का यह कार्यक्रम धन्यवाद ज्ञापन के बाद स्थगित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story