हमारा प्रतिनिधि ऐसा हो, जो भागलपुर का चौतरफा करे विकास : सैयद हसन
भागलपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। खानकाह-ए- पीर शाह दमड़िया के सज्जादानशीं सैयद शाह आलम फकरे हसन ने बुधवार को कहा कि भागलपुर एक ऐतिहासिक और कदीम शहर है। पटना के बाद भागलपुर एक विकसित शहर के रूप में देखा जाता है। भागलपुर के चौतरफा विकास के लिए शीघ्र एयरपोर्ट का बनना जरूरी है। इसके साथ ही मास्टर प्लान के तहत फ्लाईओवर का बनना भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि गंगा किनारे चंपानगर से लेकर सबौर तक रीवर फ्रंट प्रोजेक्ट लाकर भागलपुर का सौंदर्यीकरण का बड़ा काम किया जा सकता है। सैयद हसन ने कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए आवश्यक है कि मास्टर प्लान के तहत पुराने हो गए मार्केट कॉम्पलेक्स को नए सिरे से मॉडर्न तर्ज पर मॉल की शक्ल पर विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने इस नेक और बड़े काम के लिए भरपूर कोशिश करने का वचन दिया और कहा कि शाह मार्केट को मॉडर्न तर्ज पर वे दोबारा से विकसित करेंगे ताकि बड़ी संख्या में और लोगों को रोजगार मिल सके और ओल्ड हार्ट ऑफ द टाऊन शाह मार्केट भी नए तर्ज के साथ-साथ स्मार्ट सिटी भागलपुर में एक नई पहचान के साथ बरकरार रह सके।
सैयद हसन ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में हमें प्रजातंत्र का वास्तविक लाभ उठाने का अवसर प्रदान हुआ है। यह पर्व एक ऐसा त्योहार है, जिसमें हम भावना को त्याग कर विवेकशील होकर मतदान करते हैं और अपने सुनहरे भविष्य के लिए पांच साल का पहरेदार या सेवक का चयन करते हैं। मौजूदा प्रतिनिधि चाहे कांग्रेस के हों या जदयू के, हमें बहुत सोच समझकर निर्णय लेते हुए इन्हें वोट देने होंगे। उन्होंने कहा कि वोट हम उनके पक्ष में करें, जो भागलपुर के विकास के लिए पूरे अज्म-इरादे और काम करने के वादे के साथ स्मार्ट सिटी को विकसित करने के लिए पूरी तरह से संकल्पित नजर आए। ऐसे प्रतिनिधि को चुनने के लिए हमारे और आपके पास सोचने और समझने का मौका मिला है। जो हमारे उम्मीद और सपनों को साकार करेगा।
उन्होंने कहा कि जिनमें भागलपुर का चौतरफा विकास कर कुशल नेतृत्व साबित करने का पूरा जज्बा हो। निश्चित रूप से हमें उनके पक्ष में मतदान करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।