हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
भागलपुर, 06 मई (हि.स.)। जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के बाखरपुर गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शंकर मिश्रा के घर छापामारी कर हथियार बरामद किया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि विजय शंकर मिश्र ने अपने घर पर भारी मात्रा में हथियार छुपा कर रखा है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विजय शंकर मिश्रा के घर से जब तलाशी लिया तो उसके घर से अवैध हथियार के साथ चाकू जब्त किया गया।
पुलिस पता लगा रही है कि यह हथियार कहां से आया है और किस मकसद से अपने घर में इन्होंने हथियार को छुपा कर रखा था। उक्त आशय की जानकारी सोमवार को कहलगांव अनुमंडल पुलिस उपाध्यक्ष 2 अर्जुन कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।