हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
भागलपुर, 10 सितंबर (हि.स.)। जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले फूलन शर्मा के हत्या के बाद हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को नाथनगर क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीणों ने समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का मांग है कि जब फूलन शर्मा को अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारी थी। घटना के बाद जब परिजनों के द्वारा आवेदन नाथनगर थाने में दिया गया तो थानेदार के द्वारा आवेदन को वापस कर दिया गया। इसके बाद दूसरे दिन आवेदन लिया गया।
ग्रामीणों की मांग है कि जब तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है। हत्यारे की गिरफ्तारी के बाद तुरंत उसे फांसी की सजा स्पीडी ट्रायल की तरफ सुनाया जाए। तब तक हम लोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं धरना पर बैठे ग्रामीणों ने भागलपुर डीएसपी टू राकेश कुमार एवं नाथनगर थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।