हत्या मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
भागलपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 3 में अपने भाई ने ही संपत्ति विवाद में अपने भाई को गोली मार कर हत्या कर दी। इस मामले को लेकर भागलपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया है।
दो की तलाश अभी भी जारी है। यह जानकारी सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने दी। एसएसपी कहा कि यह विवाद संपत्ति को लेकर था और दोनों भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर अक्सर झड़प हुआ करती थी। कई बार उसकी मां ने थाने में कैसे भी दर्ज कराया था। यह घटना 22 जून की थी। उल्लेखनीय है कि लोदीपुर थाना क्षेत्र के को ऑपरेटिव भवन के समीप बीते रविवार को इस वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जिसको लेकर मायागंज अस्पताल में मृतक के परिजन ने घंटों बवाल काटा था।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।